मॉर्निंग वॉक पर निकलें सीएम धामी, परीक्षा देने जा रहें बच्चों क़ो क़ो दी शुभकामनायें

सीएम ने सुबह सुबह जनता से लिया फीडबैक

देहरादून: सीएम धामी ने हनोल में प्रातः काल भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से भेंट कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान विद्यालय अधिकारियों के साथ महासू देवता मंदिर क्षेत्र के पुनर्विकास के मास्टर प्लान पर विस्तृत चर्चा कर कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि हमारीजा रही छात्राओं से मिलकर परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर  सरकार जौनसार बावर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए प्रतिबद्ध है।जन-जन के विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।