राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2021 का 7 दिसम्बर को CM धामी करेंगे उद्घाटन

देहरादून: राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2021 का आयोजन 7 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक परेड ग्राउंड में नव निर्मित बहुउद्देशीय हाल में किया जा रहा है। देश के सभी प्रतिष्ठित और ओलिम्पियन-विश्व चैम्पियनशिप-एशियन गेम्स-राष्ट्रमंडल खेलों के खिलाड़ी इसमें खेल रहे। इनमें अचंत शरत कमल-सौम्यजीत घोष-मानव ठक्कर-एंथनी अमलराज-सनिल शेट्टी-सुतीर्था मुखर्जी-आईहिका मुखर्जी-नैना जायसवाल-मधुरिका पाटकर-श्रीजा अकुला-प्राप्ति सेन-अन्किता दास जैसे विख्यात खिलाड़ी सीनियर पुरुष और महिला वर्ग में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को अन्य प्रतियोगिताओं से अधिक नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जा रही। प्रतियोगिता सीनियर पुरुष-महिला, अंडर-19, अंडर-17,अंडर-15,अंडर-13 और अंडर-11 आयु वर्ग में हो रही। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड सरकार के सहयोग से उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ द्वारा भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में लगभग 2000 खिलाड़ियों ने प्रविष्टियां भेजी हैं जो एक रिकॉर्ड है। प्रतियोगिता का उद्घाटन  मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी के कर-कमलों से 7 दिसम्बर की सुबह 10 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर खेल मन्त्री अरविंद पान्डे-मेयर सुनील उनियाल गामा और विधायक राजपुर रोड खजानदास विशिष्ट अतिथि होंगे।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे। 

यह भी पढ़े:  उत्तराखंड पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति जारी नहीं करने पर, बेरोजगार कल करेंगे CM आवास