देहरादून: CM तीरथ सिंह रावत ने उत्तरकाशी जिले के ग्राम नैताला (रैथल, भटवाङी और बारसू) में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम के तहत रात्रि चौपाल में वर्चुअल प्रतिभाग किया और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। चौपाल में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुईं। इन सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। मुख्यमंत्री CM ने कोविड-19 में फर्जी बिलों की शिकायत और नमामि गंगे में गड़बड़ियों की शिकायत पर जिलाधिकारी को 10 दिन में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। इस रात्रि चौपाल के दौरान क्षेत्र के लोगो ने समस्या रखी जिस पर मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकरियों को काम करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े:http://Uttarakhand में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस अधिकारीयों की बैठक आयोजित की गयी