विपक्षियों पर जमकर बरसे सीएम Yogi Adityanath, कहा – उत्तराखंड को यूपी की तरह सुरक्षित बनाना है

देहरादून: उत्तराखंड में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसलिए  तमाम सियासी पार्टियां अपने वोटर्स को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं। वहीं बीजेपी ने भी बड़ा दांव खेलते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के अलावा गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जैसै स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ आज टिहरी पहुंचे। जहां उन्होंने जनता संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि मैंने कांग्रेस (Congress) का घोषणापत्र देखा है, वो राज्य में मुस्लिम विश्वविद्यालय बनाना चाहते हैं। लेकिन उत्तराखंड सरकार ने हमेशा पर्यटन के लिए काम किया है और मेरा मानना ​​है कि इस राज्य की समृद्ध संस्कृति और विरासत के कारण बहुत बड़ा रोजगार है। हमें उत्तराखंड को यूपी की तरह सुरक्षित बनाना है।जब देश की सुरक्षा की बात आती है तो बीजेपी समझौता नहीं करती है। सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि वो कमल के बटन को दबाएं और बीजेपी को जीत दिलाएं।

यह भी पढ़े: Uttarakhand Elections 2022: पीएम मोदी ने भरी हुंकार, बोले- पहले वादे, फिर घोटाले करेगी कांग्रेस