देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही आदर्श आचार संहिता भी हट गई है। शुक्रवार को जिलाधिकारी (DM) डा. आर राजेश कुमार ने सभी विभागों को सामान्य रूप में काम करने और लंबित कार्यों को पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी (DM) डा. आर राजेश कुमार ने कहा विभिन्न विभागों के लंबित कार्यो को शुरू करने के लिए आचार संहिता समाप्त होने का इंतजार था। विशेषकर इसमें टेंडर प्रक्रिया संबंधी काम अटके थे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों को लंबित कार्यो में तेजी लाने को कहा है। विशेषकर उन कार्यो पर अधिक ध्यान देने को कहा गया है जिनमें बजट लैप्स होने की आशंका है। शासन से भी बजट जारी किया जा रहा है उसे तत्काल प्रभाव से संबंधित विभागों को अवमुक्त कराने को कहा गया है। कोषागारों को भी इस संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कहा कि जल्द जिला योजना व राज्य सेक्टर आदि की योजनाओं की भी समीक्षा की जाएगी।
यह भी पढ़े: आजादी के बाद देश के सुरक्षा तंत्र में शायद ही कोई सुधार किया गया, RRU से हैं काफी उम्मीदें : PM मोदी