शहीद राहुल रैंसवाल के परिजनों से मिलने पहुंचे कर्नल कोठियाल, कहा राहुल की शहादत पर देश को गर्व है

चंपावत: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में 2020 में, आंतकियों से लोहा लेते हुए शहीद राहुल रैंसवाल के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कर्नल अजय कोठियाल ने परिजनों से मिलकर कहा ,राहुल के बलिदान पर पूरे देश को गर्व है। कहा कि राहुल के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनका बलिदान पूरे देश याद रखेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड शेरों की भूमि है और यहां हर घर में शेर के रुप में एक सैनिक पैदा होता है। उन्होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी और कहा आम आदमी पार्टी और उनकी पूरी टीम शहीद के परिजनों के साथ हमेशा खडी रहेगी ।

News  Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: https://उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर: एक हफ्ते और बढ़ाया गया Corona Curfew, रात्रि कर्फ्यू को लेकर बढ़ेगी सख्ती