युवा संवाद में अगस्तमुनि पहुंचे कर्नल कोठियाल ने युवाओं से उत्तराखंड नवनिर्माण में सहयोग देने की अपील की

देहरादून: युवा संवाद में आज अगस्तमुनि पहुंचे कर्नल कोठियाल का रुद्रप्रयाग में सैकडों युवा समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। आज सुबह , कर्नल अजय कोठियाल का काफिला रुद्रप्रयाग से होते हुए अगस्तमुनि पहुंचा । इस दौरान सैकडों युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था ,जिन्होंने नारेबाजे करते हुए रुद्रप्रयाग से अगस्तमुनि तक रैली निकालकर कर्नल कोठियाल का स्वागत किया। यहां पहुंचकर कर्नल कोठियाल ने मुनि आश्रम में अगस्त मुनि ऋषि के दर्शन किए और आर्शिवाद लेने के बाद कर्नल कोठियाल सीधे युवाओं से संवाद करने पहुंचे।

युवाओं से संवाद करते हुए रोजगार के मुद्दे पर कर्नल कोठियाल ने कहा, कि रोजगार का मुद्दा उत्तराखंड के युवाओं के लिए बहुत ही गंभीर मुद्दा है ,जो उत्तराखंड का हर युवा रोजगार का सपना देखता है। लेकिन सरकार द्वारा गलत नीतियों के चलते उनको रोजगार नहीं मिल पाता और युवा सड़कों पर आंदोलन को मजबूर होते हैं ।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में , जहां भी युवा संवाद किया वहां पर रोजगार का मुद्दा ही सामने आया, उन्होंने कहा जो हिमालय राज्य , पूरे विश्व को अपनी ओर आकर्षित करता है उसी प्रदेश में आज रोजगार ना मिल पाना बहुत ही गंभीर समस्या है ,जिसमें सरकार नाकाम रही है। कर्नल ने आगे कहा कि ,आम आदमी पार्टी इसके लिए युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाना ,बहुत गंभीर विषय है। और जिस तर्ज पर हम बिजली के मुद्दे को लेकर जनता तक जा रहे हैं ।उसी तरीके से हम रोजगार की योजनाएं धरातल पर जनता के बीच लेकर आएंगे। जिसमें टूरिज्म ,धार्मिक टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म समेत अन्य कई योजनाएं शामिल होंगी।

कर्नल ने आगे कहा, उन पर बाबा केदार की बड़ी असीम कृपा है,जो विपरीत परिस्थितियों में भी बाबा के आशीर्वाद से केदारनाथ के पुनर्निर्माण का सपना साकार कर पाए और वह झूठे आरोपों से नहीं घबराते और जब आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो जितने भी भ्रष्टाचारी होंगे उनके खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी।

कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड नवनिर्माण को लेकर कहा की, जब केदार घाटी का पुनर्निर्माण हो सकता है ,तो राज्य का पुनर्निर्माण क्यों नहीं हो सकता। जिस तरह केदारनाथ पुनर्निर्माण के दौरान युवा, एक्स आर्मी पर्सन,बुजुर्ग, और मातृशक्ति के साथ मिलकर केदारनाथ को बनाने का काम किया ठीक उसी तर्ज पर बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से राज्य का नवनिर्माण भी सभी के सहयोग से पूरा करेंगे। नामुमकिन कुछ भी नहीं अगर हिम्मत है तो सब कुछ मुमकिन हो सकता है। कर्नल कोठियाल ने कहा कि केदारनाथ पुननिर्माण 450 युवाओं के साथ ही आरंभ किया था और यही संकल्प दोहराता हूं ,कि, 450 युवाओं से उत्तराखंड नवनिर्माण की शुरुआत भी करुंगा।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: Tokyo Olympics: बेल्जियम की एक हैट्रिक से टूटी भारत के गोल्ड जितने की उम्मीद: 5-2 से मिली करारी हार