चंपावत: युवा संवाद में युवाओं से बात करने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के कर्नल कोठियाल आज चंपावत पहुंचे जहां उन्होंने युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं से सीधी बात की और उनके सवालों के जवाब बेबाकी से दिए। इससे पहले यहां पहुंच कर ,युवाओं से संवाद से पहले कर्नल कोठियाल ने गोलज्यू मंदिर और बालेश्वर मंदिर पहुंच कर उत्तराखंड की खुशहाली और उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए पूजा अर्चना की । इससे पहले कर्नल कोठियाल ने कल लोहाघाट में बाराही देवी,देवीधुरा पहुंच कर माता के दर्शन किए।
युवा संवाद में युवाओं से बात करते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा,आज कारगिल विजय दिवस है और इस शौर्य दिवस पर मेरी पलटन उस समय लखनऊ में थी। मेरा सौभाग्य था कि कारगिल की लड़ाई में हिस्सा लेने का मुझे सौभाग्य मिला। आज में कारगिल विजय दिवस पर ऐसी जगह पर बैठा हूं जहां पर युवाओं में ऊर्जा ही ऊर्जा दिखाई दे रही। इसके अलावा भू कानून पर समर्थन देते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा,दोनों दलों ने अपने हितों के लिए भू कानून में बदलाव किए लेकिन हम राज्य आंदोलनकारियों से लगातार विचार विमर्श कर सशक्त भू कानून का समर्थन करते हैं।
बिजली,पानी,स्वास्थ्य,शिक्षा पर बोलते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा,ये हर सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि जनता को उसकी मूलभूत जरूरत मुहैया करा सके।उन्होंने कहा,जब दिल्ली सरकार खरीद कर मुफ्त बिजली जनता को दे सकती तो उत्तराखंड सरकार बिजली पैदा करके भी जनता को क्यों नहीं दे सकती है। रोजगार पर बोलते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा,वेकेंसी के नाम पर सरकारें युवाओं के भविष्य के साथ खेलती हैं जबकि उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार एक बड़ा मुद्दा है।उन्होंने कहा,रोजगार हमारे लिए अहम मुद्दा है और ,अगले एक महीने में हम प्रदेश के युवाओं को समझाएंगे ,आप की सरकार बनने के बाद हम कैसे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे।
स्वास्थ्य पर बोलते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा,प्रदेश के हर नागरिक के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सरकार की है। आम आदमी पार्टी (AAP) का स्वास्थ्य मॉडल सबसे कामयाब मॉडल है जिसे हम सरकार बनने के बाद उत्तराखंड में भी लागू करेंगे
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।