Friday, April 25, 2025
Homeउत्तराखंडरानीखेत पहुंचे कर्नल कोठियाल ने किया शहीदों का नमन,कहा वीरों की भूमि...

रानीखेत पहुंचे कर्नल कोठियाल ने किया शहीदों का नमन,कहा वीरों की भूमि में कदम रखना सौभाग्य की बात

देहरादून: रोजगार गारंटी यात्रा को लेकर आप के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल आज तय कार्यक्रम अनुसार रोजगार गारंटी के तीसरे दिन विधानसभा रानीखेत पहुंचे।
रोजगार गारंटी यात्रा के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल आज रानीखेत पहुंचे । रानीखेत बाजार केएमओयू से उन्होंने आज के रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुवात की जिसमें उन्होंने पूरे बाजार में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं से मुलाकात की । इसके बाद कर्नल कोठियाल सोमनाथ ग्राउंड विजय चौक पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस के बाद रोजगार गांरटी यात्रा का रथ रानीखेत बाजार से निकला जिसे जनता का अपार जनसमर्थन मिला। ढोल की थाप के साथ लोग इस रथ की जहां अगुवाई कर रहे थे तो साथ ही कर्नल कोठियाल रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए ।

जहां जहां से होकर ये रथ गुजरा लोगों की जुंबान पर सिर्फ रोजगार का ही जिक्र होता नजर आ रहा था। अरविंद केजरीवाल की 6 घोषणाओं को लेकर कर्नल कोठियाल सभी 70 विधानसभाओं में इस यात्रा को निकाल रहे हैं ताकि जनता और युवाओं को रोजगार गारंटी की सभी घोषणाओं के बारे में बता सकें जो अरविंद केजरीवाल ने अपने हल्द्वानी दौरे में की थी।रानीखेत बाजार के दोनों आरे खडे जहां लोग कर्नल साहब का अभिनंदन कर रहे थे तो कई लोग अपनी छतों से भी कर्नल साहब का हौसला बढाते नजर आए ।

इसके बाद कर्नल अजय कोठियाल का काफिला रानीखेत बाजार के बीच गांधी चौक पहुंचा जहां पहले से सैकड़ों कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे। यहां पहुंचते ही सैकडों युवाओं और आम जनता ने कर्नल कोठियाल का जोरदार स्वागत किया।जनसभा में पहुंचे जहां लोग उनको सुनने के लिए बेताब थे। सभा को संबोधित करते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा कि ये बडे ही हर्ष का विषय है कि जिस रेजीमेंट से मेजर सोमनाथ जैसे वीरों को परमवीर चक्र से नवाजा गया हो आज उसी रेजीमेंट के हैडक्वार्टर में उन्हें आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। चाहे चाइना के साथ युद्ध हो या फिर पाकिस्तान के दांत खट्टे करने की बात हो कुंमाऊ रेजीमेंट ने हमेशा अपना लोहा मनवाया है। दोनों ही रेजीमेंट गढवाल और कुंमाऊ की अपनी ही वीरता की कहानियां हैं जो पूरे उत्तराखंड में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कहा उन्हें बड़ा सौभाग्य मिला कि आज के दिन शहीद भगत सिंह की जयंती मनाने वो इस सैन्यभूमि में हैं जहां युवाओं के जोश देखकर उनके भी हौसले बुलंद हो गए हैं ये बडे ही सम्मान की बात है। उन्होनें आगे कहा कि इस रोजगार गारंटी यात्रा का मतलब है जनता को समझाना कि कैसे उनकी पार्टी सत्ता में आते ही किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।

उन्होनें कहा कि वो एक राजनीतिज्ञ नहीं है लेकिन उनकी इच्छा है कि उनका बचा हुआ जीवन राज्य के नवनिर्माण के काम में आए। ऐसे नवनिर्माण के लिए भगत सिंह जैसी सोच चाहिए जो उत्तराखंड के हर युवा के पास है । उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति करनी नहीं आती और ना ही मेरे खून में राजनीति में हैं मैं हमेशा से ही एक सैनिक रहा हूं और मेरे अंदर देश भक्ति का जज्बा है। मुझे राजनीति भले ही ना आती हो, लेकिन फौज में रहते हुए मुझे फैसले लेने बखूबी आते हैं और लीडरशिप क्वालिटी से मैं भलीभांति परिचित हूं। उन्होंने भगत सिंह की जयंती पर कहा,मेरा लक्ष्य उत्तराखंड में पांच भगत सिंह खड़े करना है,जो उत्तराखंड की दशा और दिशा बदल बदलेंगे।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी से नराज कांग्रेस कार्यकर्त्ता ने दुष्यंत कुमार गौतम का पुतला फूका

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular