देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की। सिद्धू मूसेवाला की बीते दिनों दिनदहाडे़ हत्या कर दी गई थी। राहुल गांधी ने दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता से मुलाकात की और दुःख प्रकट किया। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की थी। चंडीगढ़ में मुलाकात के दौरान मूसेवाला के पिता ने शाह से अपने बेटे की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की थी। फिलहाल, मूसेवाला हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की एसआईटी कर रही है।
पंजाब के बेटे और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला जी को @RahulGandhi जी द्वारा श्रद्धांजलि।
कांग्रेस का इतिहास बलिदानों से भरा हुआ है।
इसलिए हम समझते हैं- अपनों को खोने का दर्द। pic.twitter.com/QvLYOtV2zk— Congress (@INCIndia) June 7, 2022
यह भी पढ़े: RSS को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी तमिलनाडु से गिरफ्तार