देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 310 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं एक संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 345963 लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 111 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में अब एक्टिव केस 654 हो गए हैं। वहीं सूत्रों से खबर है कि प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने थोड़ा महसूस होने की शिकायत के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। मंगलवार को देहरादून जिले में 192 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार व नैनीताल में 26, पौड़ी में 34, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर व चंपावत में दो ऊधमसिंह नगर में 13, टिहरी में तीन, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। केवल चमोली जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है।
यह भी पढ़े: एक साल के अंदर रोड से होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा: केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकारी