देहरादून: आज की सबसे बड़ी खबर एक हफ्ता और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू (corona curfew )अब हफ्ते में दो दिन दुकानें खुलेंगी आज हुए फैसले के अनुसार 1 जून और 5 जून को परचून की दुकानें खोली जाएगी 8 बजे से 1 बजे तक खुलेगी दुकानें 1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेगी बाकी सब यथावत रहेगी।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू corona curfew की अवधि को चौथे चरण में आठ जून तक बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में फल-सब्जी, मांस-मछली, दूध की दुकानें, बेकरी उत्पाद यूनिट अब सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी। अब तक यह समय सीमा सुबह आठ से 11 बजे तक थी। परचून की दुकानें एक और पांच जून को खुलेंगी। इस दौरान जरूरी वस्तुओं की खरीद को आवाजाही की छूट रहेगी।
यह भी पढ़े: http://फैशन की दुनिया की ‘क्वीन’ कही जाने वाली हसीना की 27 साल की उम्र में हुई मौत