Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडFRI में कोरोना का आतंक, 8 छात्रों समेत 10 लोग हुए कोरोना...

FRI में कोरोना का आतंक, 8 छात्रों समेत 10 लोग हुए कोरोना संक्रमित

देहरादून: वन अनुसंधान संस्थान (FRI) परिसर स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (IGNFA) में नवंबर माह में प्रशिक्षण के लिए आए 10 वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी संक्रमित पाए गए थे। अब संस्थान परिसर में ही स्थित एफआरआइ डीम्ड विश्वविद्यालय में आठ छात्रों समेत 10 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। सभी का स्वास्थ्य ठीक है।एफआरआइ (FRI) डीम्ड विवि के कुलपति एएस रावत के मुताबिक, कुछ दिन पहले कुछ छात्र हरिद्वार आदि क्षेत्रों के भ्रमण पर गए थे। वापसी के बाद कुछ में लक्षण पाए जाने पर कोरोना (Coronavirus) की जांच कराई गई। पहले चार छात्र संक्रमित पाए गए और संपर्क वाले अन्य छात्रों की जांच में संक्रमण (Coronavirus Infection) का आंकड़ा आठ पर पहुंच गया। इसके अलावा विवि स्टाफ के दो अन्य व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए हैं। छात्रों को हास्टल में, जबकि अन्य को स्टाफ क्वार्टर में आइसोलेट (Isolate) किया गया है। अन्य छात्रों व स्टाफ की जांच भी कराई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular