Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 2081 नए मामले,10 मरीजों की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 2081 नए मामले सामने आये है । (Corona Update) वहीं बीते 24 घंटे में 10 लोगो की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 3295 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 52069 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 25560 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर : 64.91% प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर : 7.56%  प्रतिशत पहुंच गई है।

corona update

जिलों की अगर बात कर तो राजधानी (Corona Update) देहरादून- 761 मामले सामने आये है। अल्मोड़ा –209, बागेश्वर-106 ,चमोली-106 , चम्पावत- 26 , हरिद्वार–206 , नैनीताल–150 ,पौड़ी गढ़वाल- 88 ,पिथौरागढ़- 89, रुद्रप्रयाग- 142 , टिहरी गढ़वाल -65 , उधमसिंगनगर-119 , उत्तराकाशी-14 मामले आये है।

यह भी पढ़े: UP Election: समाजवादी पार्टी ने जारी की 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट; रायबरेली से आरपी यादव को मैदान में उतारा