Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तराखंडCorona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 243 नए मामले, 01...

Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 243 नए मामले, 01 लोगो की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 243 नए मामले सामने आये है । (Corona Update) वहीं बीते 24 घंटे में 01 लोगो की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 783 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 85362 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 1528  सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 94.86% प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 1.76% प्रतिशत पहुंच गई है।

जिलों की अगर बात कर तो राजधानी (Corona Update) देहरादून- 83 मामले सामने आये है। अल्मोड़ा –6 बागेश्वर-01, चमोली-18, चम्पावत- 04, हरिद्वार–54, नैनीताल–14 पौड़ी गढ़वाल- 13, पिथौरागढ़- 09, रुद्रप्रयाग-07 टिहरी गढ़वाल -17, उधमसिंगनगर-07, उत्तराकाशी- 10 मामले आये है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular