देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस कोविड-19 (Corona Update) के संक्रमण का प्रसार अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। राज्य में आज केवल 263 नए संक्रमण के मामले आए हैं। तो वही मौत के मामलों में भी कमी आई है। आज राज्य में 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है जबकि 733 मरीजों ने कोरोना को हराकर घर वापसी की है।
(Corona Update) देहरादून में 67 आज, हरिद्वार में 55, नैनीताल में 23, पौड़ी गढ़वाल में 9, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी गढ़वाल में 20, उधम सिंह नगर में 15, उत्तरकाशी में 22, चंपावत में 11, चमोली में 11, बागेश्वर में 8, अल्मोड़ा में 11, नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के कम होते मामलों के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य में लगे कर्फ्यू में आवश्यकता अनुसार सरकार ढील देगी। हालांकि 1 सप्ताह और कर्फ्यू बढ़ाया जा सकता है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।