देहरादून: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 4964 नए मामले सामने आये है । (Corona Update) वहीं बीते 24 घंटे में 8 लोगो की मौत हुई है। अब तक कुल 7468 मरीजों की मौतें हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2189 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 349364 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 26950 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर : 89.14% प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 21.60% प्रतिशत पहुंच गई है।
जिलों की अगर बात कर तो राजधानी (Corona Update) देहरादून- 1489 मामले सामने आये है। अल्मोड़ा – 261,बागेश्वर-214 ,चमोली-55, चम्पावत- 279, हरिद्वार– 706, नैनीताल–666,पौड़ी गढ़वाल- 375,पिथौरागढ़- 195, रुद्रप्रयाग- 44, टिहरी गढ़वाल -120 , उधमसिंगनगर-485, उत्तराकाशी-75 मामले आये है।