देहरादून: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना संक्रमण (Corona Update) के 78 नए मामले वहीं दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 144 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर वापसी की है । वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1800 से कम पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 29307 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। (Corona Update) अल्मोड़ा और बागेश्वर में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, चमोली में 3, चंपावत में 2, देहरादून में 17, हरिद्वार में 14, नैनीताल में 9, पौड़ी में 1, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी में 3, ऊधमसिंह नगर में 9 और उत्तरकाशी में 7 मामले सामने आए हैं।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: गोल्ड की हैट्रिक लगाने वाली दीपिका को CM सोरेन ने की 50 लाख रुपये देने की घोषणा