Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडCorona Update: उत्तराखंड में कोरोना की गति हुई धीमी, आज मिले 3000...

Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना की गति हुई धीमी, आज मिले 3000 से कम नए मामले

देहरादून: उत्तराखंड सरकार लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर एक्शन मोड़ पर है। सरकार की तरफ से सुबोध उनियाल ने पहले ही संकेत दे दिए ही कि जब तक कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आती, प्रदेश सरकार किसी भी तरह की कोरोना कर्फ्यू में ढील नहीं देगी।Corona Virus

प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में सख्ती के चलते उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 2991 नए मामले सामने आए है। वहीं प्रदेश में आज मौतों की संख्या कम हुई है। आज केवल 53 मौतें प्रदेश में हुई हैं। वहीं प्रदेश में 4854 लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं। आज देहरादून में कोरोना के 414 मरीज मिले, हरिद्वार में 283, नैनीताल में 370, पौड़ी गढ़वाल में 194, पिथौरागढ़ में 122, रुद्रप्रयाग में 98, टिहरी गढ़वाल में 196, उधम सिंह नगर में 815, उत्तरकाशी में 79, चंपावत में 28, चमोली में 175, बागेश्वर में 68, और अल्मोड़ा में 149 नए मामले सामने आये है।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: Google Photos: 1 जून से गूगल की फ्री सेवा हो रही है खत्म, डिलीट हो सकती हैं आपकी तस्वीरें

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular