देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना वायरस (Corona Virus) अपनी रफतर काम करने का नाम नहीं ले रहा है यहां भले ही रिकवरी रेट 81 प्रतिशत के करीब पहुँच गया हो लेकिन रोज़ाना मिलने वाले नए कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
आज शाम स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 69 नए कोरोना कोरोना वायरस संक्रमितों की पुष्टि हुई है वही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का आकड़ा अब 3230 पर पहुँच गया है। जबकि यहां 43 लोगो की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ चुके है यहां पॉजिटिव केस की संख्या 776 पर पहुँच चुकी है।
Uttarakhand reports 69 new #COVID19 positive cases today taking the total number of cases to 3230 including 2621 recovered, 538 active cases and 43 deaths. Percentage recovery for COVID19 patients in the state is 81.15%: State Health Department pic.twitter.com/dPFxVfGVu0
— ANI (@ANI) July 7, 2020
कोरोना के खिलाफ उत्तराखंड सरकार अब मुस्तैद हो चुकी है आज प्रदेश सरकार की तरफ से 763 नए डॉक्टर की रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरु करने के लिए विज्ञापन दिया जा चुका। प्रदेश में ७६३ नए डॉक्टर्स से कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ लड़ने में काफी सहायता मिलेगी।
यह भी पढ़े:http://उत्तराखंड जल्द होगा 763 नए डॉक्टर से लेस: रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरु