देहरादून: आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने की बड़ी घोषणा गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार में देश का पहला आयुर्वेदक कैंसर संस्थान बनेगा। आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को आवश्यकता पड़ने पर अब एलोपैथिक दवाई लिखने की अनुमति होगी । राज्य के GMVN, KMVN सहित अन्य प र्यटन केंद्रों पर पंचकर्म एवं योग सेंटर बनेंगे। ये सभी जानकारियां राज्य के आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दी हैं । अन्ततारष्ट्रीय योगा दिवस पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री हरक रावत ने कहा कि राज्य में 50 वेलनेस और योगा सेंटर स्थापित किये जायेंगे। आयुर्वेद विश्वविद्यालय में योगा में डिग्री कोर्स भी शुरू किया जाएगा।आयुर्वेद विश्वविधयालय में एक ऑडिटोरियम स्थापित किया जाएगा। कोटद्वार के कण्वाश्रम चरकडंडा में अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद शोध संस्थान स्थापित किया जाएगा।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: https://अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: CM ने योगाभ्यास में कहा, शारीरिक और मानसिक रूप से रह सकते हैं स्वस्थ