देहरादून: स्पर्म डोनेट करने पर आईएमए (IMA) में तैनात रहे लेफ्टिनेंट कर्नल का कोर्ट मार्शल, लगे ये गंभीर आरोपलेफ्टिनेंट कर्नल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप स्वीकार किए। इसके बाद सजा के तौर पर उसकी मूल रैंक, बढ़ा हुआ वेतन और रैंक की तीन साल की वरिष्ठता को वापस ले लिया गया है। भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में तैनात रहे एक लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ सेना ने कोर्ट मार्शल की कार्रवाई की है। उस पर सिविलियन महिला क्लर्क से शारीरिक संबंध बनाने और उसके आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए स्पर्म डोनेट करने का आरोप था।लेफ्टिनेंट कर्नल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप स्वीकार किए। इसके बाद सजा के तौर पर उसकी मूल रैंक, बढ़ा हुआ वेतन और रैंक की तीन साल की वरिष्ठता को वापस ले लिया गया है। महिला का पति सेना में हवलदार है।
यह भी पढ़े: कार चालक को आया हार्ट अटैक, CPU ने पहुंचाया अस्पताल