देहरादून: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना 1292 के नए मामले। प्रशासन की तरफ से आज कोरोना (Covid-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीनियर सिटीजन के लिए गाइडलाइन जारी की है। स्वस्थ विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड के इन जिलों में कोरोना विस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा (Covid-19) पहुंचा 352177, वहीं उत्तराखंड मे 332949 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये है। उत्तराखंड में अभी भी 5009 केस एक्टिव है। देहरादून 441, हरिद्वार 254, पौड़ी 56, उतरकाशी 09, टिहरी 28, बागेश्वर 07, नैनीताल 220,अलमोड़ा 36 पिथौरागढ़ 12, उधमसिंह नगर 193, रुद्रप्रयाग 14, चंपावत 07,चमोली 15 कोरोना से मरने वालों की संख्या 05 है।
यह भी पढ़ें: नैनीताल पुलिस पर कोरोना का आतंक SSP, SP सिटी, कोतवाल Covid-19 पॉजिटिव; संपर्क में आए पुलिसकर्मी हुए आइसोलेट