Covid-19: उत्तराखंड में मिले कोरोना के 4482 नए मामले, तीसरी लहर में तेज़ी से बढ़ रहा है संक्रमण

देहरादून: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना (Covid-19) के 4482 नए मामले। स्वस्थ विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड के इन जिलों में कोरोना विस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का (Covid-19) आंकड़ा 377731 पहुंचा, वहीं उत्तराखंड मे 341797 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये है। उत्तराखंड में अभी भी 20620 केस एक्टिव है। देहरादून 1687, हरिद्वार 582, पौड़ी 270, उतरकाशी 45, टिहरी 157, बागेश्वर 81, नैनीताल 644,अलमोड़ा 207, पिथौरागढ़ 30, उधमसिंह नगर 398, रुद्रप्रयाग 75, चंपावत104, चमोली 202 आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 06 है।

यह भी पढ़े: https://UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने युवाओं को योगी सरकार के खिलाफ ‘रोजगार, शिक्षा’ के एजेंडे की याद दिलाई