देहरादून: नालापानी चौक स्थित पुल पर अवैध पार्किेग के चलते राहगीर परेशान, प्रशासन अनजान

देहरादून: नालापानी चौक स्थित पुल पर अवैध पार्किेग के कारण आधे से भी ज्यादा सड़क पर अवैध कब्जा है। यह पुल सहस्त्रधारा मार्ग और डीएल रोड को जोड़ता है यहां आवागमन अधिक संख्या में रहता है इसके बावजूद कई लोगों ने इस स्थान को अपनी निजी पार्किंग के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। कई बार इसकी शिकायत भी संबंधित थाने में कई गई लेकिन एक-दो दिनों बाद वहां फिर से अवैध पार्किंग शुरू हो जाती है, जिस कारण सड़क पर चलते लोगों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है। यहां कार पार्क करने का सिलसिला विगत कई महीनों से जारी है जिससे यातायात अवरूद्ध रहता है। जिससे यातायात बाधित रहता है और प्रशासन इस समस्या से अनजान है।

 

यह भी पढ़े: समाज में नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु धर्म की पुनर्स्थापना की कल्पना के साथ ध्यानदीप नामक संस्था की स्थापना