Saturday, December 14, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडजमेटो व स्वीगी के डिलवरी ब्वायज का होगा सत्यापन: DIG

जमेटो व स्वीगी के डिलवरी ब्वायज का होगा सत्यापन: DIG

देहरादून: डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना चैकी प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले जमेटो व स्वीगी के डिलवरी ब्वायज का सत्यापन करेगे तथा उसकी पृष्ट भूमि को भी खंगालेगे इसके साथ ही बैंकों के रिकवरी ब्वाज पर भी शिकंजा कसे जिससे की वह लोगों का उत्पीडन न कर सकें।

शनिवार को डीआईजी/ एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आदेश जारी करते हुए जनपद के सभी थाना चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले जमेटो व स्वीगी के डिलवरी ब्वायज का सत्यापन करेंगे। उन्होंने कहा कि कई बार अपराधिक घटनाओं में देखा गया कि उस अपराध में इन लोगों की अहम भूमिका होती है। यह खाना व सामान डिलवर करते समय घरोें की रैकी करके अपने साथियों को उक्त घर के बारे में जानकारी दे देते हैं और घटना घटित होती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इन लोगों का सत्यापन कराना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी डिलवरी ब्वायज का सत्यापन नहीं होता है और वह किसी घटना में लिप्त पाया गया तो कम्पनी(जमेटो व स्वीगी) के उच्चाधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।

एसएसपी ने आदेश दिये हैं कि इसके साथ ही प्राईवेट बैकों के द्वारा भी रिकवरी ब्वायज रखे जाते हैं जोकि लोगों के घरों में जाकर उनसे अभद्रता करते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने सभी थाना चैकी प्रभारियों को निर्देश दिये हैं ऐसे बैंकों के रिकवरी एजेंटों की सूची तैयार कर उनकी भी पृष्टभूमि को खंगाला जाये। यह भी देखने में आता है कि बैंको के रिकवरी ब्वायज का भी अपराधिक इतिहास सामने आता है। यह लोन पर वाहन लेने वालों से उनके वाहन छीनकर ले जाते हैं, और उनका उत्पीडन करते हैंI

उन्होंने आदेश दिए हैं कि ऐसे लोगों की सूची बनाकर दो दिन में उनका सत्यापन कर उनके समक्ष रखें। उन्होंने कहा कि जिस किसी भी थाना चौकी क्षेत्र में सत्यापन ना होने के कारण कोई घटना हुई तो सम्बन्धित थाना चैकी प्रभारी के खिलाफ भी कार्यवाही होगी। इसके साथ ही एसएसपी ने ब्वायज पर पैसा देने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं।

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular