Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडCorona के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट मोड पर धामी सरकार, आज...

Corona के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट मोड पर धामी सरकार, आज जारी कर सकती है SOP

देहरादून: केरल में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 मिलने के बाद देश अलेर्ट मोड पर आ गया है , वही दूसरी तरफ उत्तराखंड भी नए वैरिएंट जेएन.१ को लेकर सरकार सतर्क हो गयी है। संदिग्ध लक्षणों वाले व्यक्ति की जांच और निगरानी को लेकर प्रदेश सरकार भी मंगलवार को एसओपी जारी कर सकती है। सोमवार को केंद्र सरकार ने केरल में कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद सभी राज्यों को जांच और निगरानी बढ़ाने के दिशानिर्देश जारी किए हैं।केंद्र की गाइडलाइन पर प्रदेश सरकार भी सभी जिलों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिशानिर्देश जारी कर सकती है। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य अधिकारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि केरल में कोरोना का नया वैरिएंट मिला है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। हालांकि प्रदेश में अभी तक कोरोना के नए वैरिएंट से संबंधित कोई मामला नहीं है। एहतियात के तौर पर जिलों को निगरानी और जांच के संबंध में पूर्व की भांति दिशानिर्देश दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े: CM धामी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण एंव भूमि धोखाधड़ी प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular