देहरादून: एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीती में बदलाव की सुगबुगाहट तेज़ हो गयी है। कांग्रेस से बीजेपी में आये कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य के कांग्रेस में घरवापसी की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी शनिवार को अचानक आर्य के यमुना कालोनी स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे। तो वही चर्चा है कि आर्य भाजपा के भीतर सहज नहीं हैं। कांग्रेस के हलकों से भी ऐसी सूचनाएं आ रही हैं कि आर्य घरवापसी कर सकते हैं। यही नहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी संकेत दिए थे कि भाजपा के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं और 15 अक्तूबर के बाद सत्तारूढ़ पार्टी को पता चल जाएगा। इस बीच अचानक मुख्यमंत्री (CM) का आर्य घर जाना कही न कही इस बात का संकेत देता है की पार्टी में फिलाहल कुछ ठीक नहीं है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।