Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तराखंडसीएम की जनमानस प्रथम के मंत्र को सार्थक करता जिला प्रशासन, प्रत्येक...

सीएम की जनमानस प्रथम के मंत्र को सार्थक करता जिला प्रशासन, प्रत्येक जनता दर्शन में जनमानस का बढता विश्वास

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार की भांति आज ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन/जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनता दर्शन कार्यक्रम में 128 शिकायत प्राप्त हुई अधिकतर शिकायत भूमि मामलों से सम्बन्धित प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त आपसी विवाद, श्रम विभाग, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, परिवहन, शिक्षा,विद्युत, पीएमजीआईसी, खनन आदि विभागों से सम्बन्धित प्राप्त हुई।
श्रम विभाग से सम्बन्धित 03 शिकायतें प्राप्त हुई सहायक श्रमआयुक्त के बिना अनुमति अनुपस्थित  रहने से सुनवाई बाधित होने  पर उनका पुनः 1 दिन का वेतन रोकने के साथ ही शिकायतों पर 07 मार्च तक निस्तारित करने के निर्देश दिए, इससे पूर्व भी सहायक श्रमआयुक्त के उपस्थित न रहने पर 01 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए थे। ऋषिकेश निवासी महिला पति के मृत्यु के उपरान्त मिलने वाली आर्थिक सहायता को भटक रही थी, उनके पति की मृत्यु जनवरी 2024 में हो गई थी, जिनका श्रम कार्ड पंजीकृत है, आर्थिक सहायता का फार्म जमा नही किया जा रहा है इधर से उधर भटका रहे हैं। वहीं एक अन्य प्रकरण में भवन स्वामी द्वारा मजदूरी न दिए जाने का प्रकरण था, जिस पर डीएम ने सहायक श्रमआयुक्त को 7 मार्च तक प्रकरण निस्तारित कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समस्या का निस्तारण न होने पर दी प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी।
वहीं हरिपुर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की ने भूमाफियाओं द्वारा उनके घर के रास्ते एवं नाली पर अतिक्रमण कर कब्जा किये जाने की शिकायत की गई जिस पर डीएम ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश एवं पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए। एक अन्य बजुर्ग महिला जिन्होंने पुत्रवधु द्वारा प्रताड़ित किये जाने की शिकायत की गई जिस पर डीएम ने एसएचओ पटेलनगर को कार्यवाही के निर्देश देते हुए महिला को सारथी वाहन से पटेलनगर थानें तक छुड़वाया। डालनवाला निवासी विधवा महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने पति की मृत्यु के उपरान्त गांव की भूमि बेचकर डालनवाला में मकान एवं दुकान क्रय की है, जिसके किराये से उनका गुजारा चलता है, किरायेदार द्वारा उनके बेटे को मारने की धमकी दी गई है, जिस पर डीएम ने पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए, जिस पर एसपी द्वारा 02 दिन के अन्तर्गत निष्कासन की कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं विकासनगर अन्तर्गत एक विधवा महिला के रास्ते सम्बन्धी विवाद को डीएम ने एसडीएम विकासनगर के माध्यम से मौके पर ही सुलझाया।
जनता दर्शन में डीएल रोड निवासी दो भाई बहन जिनके माता पिता दोनो की मृत्यु हो गई है, पिता द्वारा पुत्री के नाम पर लोन लिया गया है, लोन माफी का अनुरोध किया गया है जिस पर डीएम ने सीएसआर फंड से रिलीफ दिलाया तथा बालक की फीस माफी हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को सम्बन्धित विद्यालय से समन्वय के निर्देश दिए गए। वहीं दुरस्थ क्षेत्र चकराता,कांसी-बरोधा, खबोई-कोटा-तपलाड में रोडवेज बस सेवा शुरू करने के अनुरोध पर डीएम पर संभागीय परिवहन अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी के.के मिश्रा, एसपी यातायात मुकेश ठाकुर, संयुक्त मजिस्टेªट गौरी प्रभात, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular