देहरादून: जिलाधिकारी (DM) आर राजेश कुमार ने बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को दृष्टिगत रखते हुए जनमानस से महत्वपूर्ण अपील करते हुए कहा कि बिना परिचित नम्बर से मोबाईल पर आने वाले वाट्सप वाईस एवं वीडियो काॅल न उठायें, क्योंकि आजकल साइबर अपराध में लिप्त युवक युवतियां द्वारा लोगों को शिकार बनाया जा रहा है ऐसे कई प्रकरण प्रतिदिन प्रकाश में आ रहे है जिसमें बिना परिचित नम्बर से आने वाले वीडियो काॅल से व्यक्ति की व्यक्तिगत जीवन एवं निजता संबंधी वीडियो रिकाॅर्ड कर उसमें छेड़छाड़ करते हुए संबंधित को ब्लैक मेल कर धनराशि की मांग करते हैं। इस प्रकार लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फस जाते हैं। DM ने कहा कि ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं बल्कि सतर्कता से काम लें तथा अपने नजदीकी साइबर सैल नम्बर-1930 पर शिकायत दर्ज कराते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करें, ताकि कोई साइबर अपराधियों के चंगुल में न फंसे।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड वन विकास निगम के नवनियुक्त चैयरमेन कैलाश चंद गहतोड़ी को कार्यभार ग्रहण किया