देहरादून: डीएम (DM) देहरादून का एक और बड़ा निरीक्षण। जिला आपदा कंट्रोल रूम में DM डॉ आर राजेश कुमार ने किया औचक निरीक्षण । डीएम को मौके पर देख आपदा कंट्रोल रूम के कर्मचारी लगे थर-थर कांपने लगे। कंट्रोल रूम में ड्यूटी के बजाय छुट्टी बजा रहे अफसरों पर गिरी गाज आपदा कंट्रोल रूम की सुस्ती देख डीएम का चढ़ा पारा। दो गैरहाजिर अधिकारियों पर बैठाई विभागीय जांच। आपदा कंट्रोल रूम में अनुपस्थित DDMO को फोन कर बुलाया कार्यालय। डीएम (DM) को कार्यालय पर देख DDMO के उड़े होश। वही डीएम ने दिया आदेश , अब घर हर घंटे ली जाएगी आपदा की इनपुट रिपोर्ट।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: CM धामी ने किया आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का दौरा, प्रभावितो को दी जाएगी हर संभव मदद