देहरादून : जिलाधिकारी (DM) डाॅ आर राजेश कुमार ने आज स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर चलाये जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता का निरीक्षण स्थल पर जाकर की। जिलाधिकारी ने बहल चैक के पास स्मार्ट सिटी द्वारा आम नागरिकों को सुगम यातायात हेतु स्मार्ट वे, अण्डरग्राउण्ड ड्रेनेज, पेयजल लाईन व विद्युत केबिल भूमिगत कराये जाने जैसे कार्यों को देखा तथा साथ में चल रहे स्मार्ट सिटी, कार्यदायी संस्था एमसीडी, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, वन, एमडीडीए व विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए निर्माण कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करायें।
जिलाधिकारी (DM) ने बहल चैक से राजपुर रोड एवं एस्लेहाॅल तक पैदल भ्रमण कर विभिन्न स्थानों से विद्युत पोल हटाने, ट्रांस्फारमर शिफ्ट करने, होर्डिंग्स बोर्ड हटाने तथा भूमिगत चल रहे निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता व पारदर्शिता से करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों को समयबद्धता से पूर्ण करें। उन्होंने ड्रेनेज एवं पेयजल लाईनें बिछाने हेतु रोड कटिंग का कार्य अनुमति प्राप्त कर तत्काल शुरू करायें। उन्होने लोक निर्माण विभाग एवं कार्यदाई संस्था एमसीडी आपस में समन्वय बनाते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने का प्रयास करें। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्माण कार्यों एवं अन्य सुविधाओं को अमलीजामा पहनाने हेतु सभी का सहयोग करें।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड STF ने 10 हजार के इनामी बदमाश गजनी को किया गिरफ्तार
