स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर DM आर राजेश कुमार ने किया स्थलीय निरीक्षण

देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम से पूर्व परेड मैदान में कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी (DM) डाॅ आर राजेश कुमार ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने आज परेड मैदान का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी (DM) डाॅ आर राजेश कुमार ने इस दौरान स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को परेड मैदान पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए 14 अगस्त से पूर्व ने सभी निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा ताकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के दौरान की जाने वाले विभिन्न व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े:  DM आर राजेश कुमार ने किया जीजीआईसी स्कूल और दून इन्टरनेशनल स्कूल का औचक निरीक्षण