देहरादून नगर आयुक्त नमामि बंसल ने वार्ड वार भवनों का डाटा तैयार करने का आदेश दिया, सफाई सम्बन्धित शिकायतों का समय से होगा निस्तारण
देहरादून: नगर निगम में नगर आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद आईएएस नमामि बंसल ने शहर की सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, निस्तारण और यूजर चार्जेंज की वसूली के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने वार्ड वार भवनों का डाटा तैयार करने और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कवरेज बढ़ाये जाने के लिए भी निर्देश दिये.
देहरादून नगर आयुक्त नमामि बंसल ने संभाला चार्ज: बैठक के दौरान डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए अधिकृत कम्पनियों के मौजूदा प्रबन्धकों (वाटरग्रेस, ईकाॅन और ईकाॅन वाटरग्रेस) को निर्देशित किया गया कि उनको आवंटित वार्डों में कूड़ा उठान का कार्य किया जाये. सफाई से सम्बन्धित सभी शिकायतों का समय से निस्तारण करवाना सुनिश्चित किया जाये. साथ ही वह नगर निगम सीमा के अंतर्गत वार्डवार भवनों का डाटा तैयार करेंगे. जिससे यह पता चल सके कि किन भवन स्वामियों द्वारा कम्पनी के वाहनों को कूड़ा दिया जा रहा है और किन भवन स्वामियों द्वारा कूड़ा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इसकी अलग-अलग सूची तैयार करते हुए कूड़ा न दिये जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट कारण सहित प्रस्तुत की जाये.