देहरादून: दून पुलिस द्वारा वर्तमान समय में चल रही कोरोना वायरस महामारी के बीच पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के दिशा निर्देश में प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा समस्त चौकी प्रभारियों के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु टीमें गठित की गई। जिस पर कार्यवाही कर सफलता प्राप्त करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24-07-2020 की रात्रि को एक अभियुक्त आशिक पुत्र यामीन निवासी कुएं के पास माजरा थाना पटेलनगर देहरादून को 1610 नशीली कैप्सूल के साथ अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा गया। जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेल नगर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
https://newstrendz.co.in/up-uk/anil-goyal-khas-mulaqat-with-deepika-anand/
मादक पदार्थ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का नेतृत्व कर सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार
प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर प्रदीप बिष्ट, उप निरीक्षक पटेल नगर नवीन जोशी चौकी प्रभारी बाजार, उप नि0 मनोज भट्ट कांस्टेबल, जीतेन्द्र कुमार, कांस्टेबल आशीष नेगी, कांस्टेबल नितिन सैनी शामिल थे।
यह भी पढ़े: नगर आयुक्त ने कब्ज़ा मुक्त कराया इंद्रापुरम कॉलोनी का पार्क