देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना Corona वायरस के मामले एक बार फिर तेज़ी पकड़ ली हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में खेल गतिविधियों पर पहले से ही प्रतिबंध लगा दिया गया था। अब देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में भी कोरोना के चलते खिलाड़ियों के प्रवेश पर 9 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है। अब कॉलेज में कोई भी खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए नहीं आ सकेंगे। http://mpscollege.in/admission-eng.html
स्पोर्ट्स कॉलेज प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह फैसला कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है। बाहरी लोगों के कॉलेज में आने से वायरस फैलने की आशंका थी। कॉलेज में रोजाना सुबह और शाम को खेल की प्रैक्टिस के लिए दर्जनों की संख्या में खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए आते हैं। फिलहाल 9 अप्रैल तक सभी बच्चों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और कॉलेज के छात्रों को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े: http://Maharastra में बेकाबू कोरोना को लेकर कैबिनेट बैठक आज: लॉक डाउन पर हो सकता है फैसला