Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की कवायद तेज, डीजीपी ने...

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की कवायद तेज, डीजीपी ने दिए निर्देश

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए निर्देश जारी

देहरादून: सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु प्रभावी वैधानिक कार्यवाही के संबंध में पुलिस महानिदेशक नेकड़े निर्देश जारी किए हैं।डीजीपी  अभिनव कुमार ने हाल ही में हुई सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनज़र निदेशक यातायात, दोनों रेंज प्रभारी व समस्त एसएसपी/एसपी को निर्देश जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि अल्मोड़ा में बस में क्षमता से अधिक सवारियों के कारण और देहरादून में इनोवा कार की ओवर स्पीडिंग के चलते गंभीर सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनसे भारी जनहानि हुई है। इसी के साथ विगत वर्ष के सापेक्ष सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में शराब पीकर वाहन चलाना, माल वाहन में ओवर लोडिंग/सवारी होना, रेड लाइट जम्प करना, नाबालिग द्वारा वाहन चलाना, अन्य वाहनों से प्रतिस्पर्धा करना, और मोबाइल का उपयोग करते हुए वाहन चलाना पाया गया है।

पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी निर्देश

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular