Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडElection 2022: इस सीट पर BJP और कांग्रेस में कड़ी टक्कर की...

Election 2022: इस सीट पर BJP और कांग्रेस में कड़ी टक्कर की उम्मीद, जानिए कौन है दावेदार

देहरादून: उत्तराखंड की हल्द्वानी विधानसभा सीट ( Election 2022) पर इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर होने जा रही है। बीजेपी से जोगेंद्र रौतेला और कांग्रेस से सुमित हृदेश को मैदान में उतारा गया है। जोगेंद्र रौतेला दो बार से हल्द्वानी के मेयर भी हैं और उनकी अच्छी पकड़ी मानी जाती है लेकिन वहीं अगर कांग्रेस की और से सुमित हृदेश मैदान में हैं। सुमित हृदयेश उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रहीं स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के बेटे हैं और इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। तो आम आदमी पार्टी से समित टिक्कू मैदान में हैं। इस बार हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र की जनता किसे अपना विधायक चुने जा रही है, यह 14 फरवरी को जनता साफ कर देगी।

हल्द्वानी विधानसभा सीट ( Election 2022)उत्तराखंड में नैनीताल जिले में आती है। हल्द्वानी को उत्तराखंड कुमाऊं का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। हल्द्वानी विधानसभा सीट से 2002 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर इंदिरा हृदयेश ने जीत दर्ज की थी। इस दौरान इंदिरा हृदयेश ने 23 हजार वोट के अंतर से बीजेपी के बंशीधर भगत को हराया था। लेकिन 2007 के विधानसभा चुनावों में हल्द्वानी सीट पर बीजेपी के बंशीधर भगत ने कांग्रेस की इंदिरा हृदयेश को तकरीबन 39 हजार वोट के अंतर से हराया था। लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की इंदिरा हृदयेश एक बार फिर से विधायक बनी थी । हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश हिस्सा शहरी क्षेत्र में आता है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी आता है। जातीय समीकरण की बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र में ठाकुर और ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोग निर्णायक भूमिका में रहते हैं ।

यह भी पढ़े: UP Election 2022: सपा ने फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य को उतारा; सरोजिनी नगर से चुनाव लड़ेंगे अभिषेक मिश्रा

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular