रिश्वत मांगने और मारपीट करने के आरोप में क्रिकेट एसोसिएशन के 7 अधिकारियों पर FIR

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एक बार फिर विवादों में है। इस बार मामला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर मुकदमे (FIR) तक पहुंच गया है। मामला एक खिलाड़ी से मारपीट और गाली गलौज से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ी को टीम में रखने के एवज में 10 लाख रुपए भी मांगे थे। पीड़ित खिलाड़ी के पिता ने एसोसिएशन के 7 पदाधिकारियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

देहरादून के वसंत विहार थाना क्षेत्र में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।  इन पर उत्तराखंड की टीम के खिलाड़ी आर्य सेठी के साथ मारपीट और गाली गलौज का आरोप है।  आर्य सेठी (Arya Sethi) के तरफ से उनके पिता बिरेंद्र सेठी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी।  मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि एफआईआर (FIR)के बाद जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े: UP: रामपुर-आजमगढ़ में चुनाव प्रचार खत्म, 23 जून को होगी वोटिंग