Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडनए DGP की पहली महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियो को दिए ये निर्देश

नए DGP की पहली महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियो को दिए ये निर्देश

देहरादून: आज दिनांक 01 दिसम्बर, 2023 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड,  अभिनव कुमार महोदय ने समस्त जनपद प्रभारियों, सेनानायकों, एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में बैठक की। श्री सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस, पुलिस उप महानिरीक्षक, पी/एम द्वारा समस्त उत्तराखण्ड पुलिस परिवार की ओर से नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक महोदय को शुभकामनाएं दी गयी। पुलिस महानिदेशक महादेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस की संवृद्धि और विकास मेरा मुख्य लक्ष्य है। सकारात्मक दृष्टिकोण एवं मनोभाव के साथ एक टीम की तरह हमें काम करना है। मैं आपको पूर्ण समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए यहां पर हूँ। मेरा प्रयास रहेगा कि सभी अधिकारियों को फील्ड में काम करने का अवसर मिले। अन्य राज्यों एवं अर्धसैनिक बलों के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को ध्यान में रखते हुए हम अपने जनपद एवं वाहिनी प्रभारियों को वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों में और अधिक मजबूत करेंगे। आप अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं सर्म्पण से करें, यही मेरी आपसे अपेक्षा है। हम सबको मिलकर उत्तराखण्ड पुलिस को नई उचाईयों पर ले जाना है।

बैठक के दौरान कार्मिक, अपराध एवं कानून व्यवस्था अनुभागों की समीक्षा कर श्री अभिनव कुमार महोदय पर निम्न बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये-
1. उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित सभी प्रस्तावों की ठोस पैरवी की जाएगी।
2. चतुर्थ श्रेणी के पदों को आरक्षी ट्रेडमेन से पद नामित किये जाने का प्रयास किया जाएगा।
3. समस्त जनपद एवं वाहिनी प्रभारी कार्मिकों के एसीआर व एचआरएमएस के डेटा को शत प्रतिशत ऑनलाइन फीड कराना सुनिश्चित कर लें।

यह भी पढ़े: जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन पुनरीक्षण कार्यों की न्यून प्रगति पर नाराजगी जताई

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular