उत्तराखंड में पहले स्कूलों के हालात सुधारे सरकार फिर दिल्ली की तर्ज पर बने फीस एक्ट – कर्नल कोठियाल

देहरादून: आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता और सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने आज फीस एक्ट को लेकर एक बयान जारी करते हुए सरकार से कहा, बीजेपी सरकार को फीस एक्ट लाने से पहले पूरे राज्य में स्कूली व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है। पहले सरकार स्कूलों के हालात सुधारे,स्कूली व्यवस्था ठीक करे फिर दिल्ली की तर्ज पर फीस एक्ट लाया जाय। उन्होंने कहा, फीस एक्ट लाने से कुछ नहीं होने वाला है, सबसे पहले नियति ठीक होनी चाहिए अगर सरकार की नियति ठीक है तो एक्ट लाने का फायदा हो सकता है।

निजी स्कूलों में मानकों के अनुपालन और फीस एक्ट को लेकर सरकार द्वारा जो राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण बनाने की बात की जा रही है ,सरकार उस पर गंभीरता से विचार करे। उन्होंने कहा कि, राज्य में कई ऐसे निजी स्कूल हैं जिनकी मनमानी से आज अभिभावक काफी परेशान हैं ,लेकिन बच्चों की शिक्षा के आगे उन्हें हर बार स्कूल के आगे लाचार होना पडता है। ऐसी स्थिति में पहले सरकार को स्कूली शिक्षा व्यवस्था ,सिस्टम पर मजबूती से काम करने की जरूरत है और जिस तरह से कोरोना के दौरान अभिभावकों को इन स्कूलों की मनमानी के खिलाफ विरोध करना पड़ा उससे भी सरकार को सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नया फीस एक्ट दिल्ली की तर्ज पर बनाया जाए ,जहां आप पार्टी की सरकार आने के बाद आज तक प्राईवेट स्कूलों में फीस बढोतरी नहीं हुई और दूसरी ओर प्राईवेट स्कूलों से ज्यादा लोग अब सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करा रहे हैं, क्योंकि दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों का स्तर काफी ऊंचा कर दिया है ,जो पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन चुका है। उन्होंने ये भी कहा कि नोएडा और दिल्ली एक दूसरे से लगते हुए हैं लेकिन दिल्ली और नोएडा के प्राईवेट स्कूलों की फीस में जमीन आसमान का अंतर है।

कर्नल कोठियाल ने आगे कहा कि, जो प्राधिकरण सरकार बनाने जा रही है वो इतना मजबूत होना चाहिए कि, प्राईवेट स्कूलों की मनमानी पर वो प्राधिकरण आसानी से नकेल कस सके। उन्होंने उत्तराखंड के बारे में कहा कि उत्तराखंड सिर्फ देवभूमि ही नहीं बल्कि ये शिक्षा की भूमि भी है जहां आदिकाल में कई ऋषि मुनियों ने साधना की तो मौजूदा समय में देहरादून ,नैनीताल से लेकर मसूरी तक विश्व के अलग अलग कोनों से लोग अपने बच्चों को तालीम दिलाने यहां आते हैं।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।  

यह भी पढ़े: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल असम के दो दिवसीय दौरे पर ,असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमरी से की मुलाकात