प्रतियोगिता के आधार पर होगा युवा एशियाई प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का चयन।
देर रात तक चले मुकाबलों में हरियाणा की टीमों ने जीता खिताब।
उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम युवा (अंडर-18) राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप का भव्य समापन हरिद्वार में हुआ। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में देशभर की 28 राज्यों की टीमों के साथ-साथ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया साई की टीम ने भी प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग में 25 टीमों ने प्रतिभाग किया। चार दिन चली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैदान पर शअपना दमखम दिखाया।
बालक वर्ग के फाइनल में चंडीगढ़ तथा हरियाणा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली जिसमें चंडीगढ़ ने 43-42 के स्कोर से हरियाणा पर विजय प्राप्त करते हुए बालक वर्ग के खिताब पर कब्जा किया। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में हरियाणा तथा गोवा के मध्य खेले गए मैच में हरियाणा की टीम 37-26 से विजयी रही। दूसरे सेमीफाइनल में चंडीगढ़ ने साई की टीम को 39-32 से पराजित किया।
वहीं बालिका वर्ग के फाइनल में हरियाणा ने राजस्थान को 39-34 से पराजित कर बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में राजस्थान ने तमिलनाडु को 42-32 से पराजित किया। वहीं बालिका वर्ग के दूसरे मुकाबले में हरियाणा ने साई को 33-28 के अंतर से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में विजेता टीमों व खिलाड़ियों को भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता तथा सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से बहरीन में आयोजित होने वाले तीसरे युवा एशियाई खेलों में प्रतिभाग करने वाली बालक एवं बालिका वर्ग की कबड्डी टीमों का चयन किया जाएगा।
समापन अवसर पर एसोसिएशन के सचिव चेतन जोशी, उपाध्यक्ष मेजर सिंह, ऋषिपाल सिंह, मनोज नेगी, सतीश बलूनी, नितिन राठी, नरेंद्र रौथाण, एल.एन.एस. राणा,मनीष राठी, आशीष कुमार, दिनेश कैंतुरा, रवि राठी, सुमित कुमार, समीर आदि के साथ ही बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं जनसमुदाय उपस्थिति रहे।