उत्तराखंड पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति जारी नहीं करने पर, बेरोजगार कल करेंगे CM आवास

देहरादून:  7 साल से रुकी उत्तराखंड पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति जारी नहीं करने को लेकर कल सुबह 11:00 बजे से बेरोजगार परेड ग्राउंड में प्रदर्शन करेंगे, इसके बाद बेरोजगार मुख्यमंत्री (CM) आवास कूच करेंगे। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से बेरोजगार देहरादून पहुंच रहा है और कल विज्ञप्ति को लेकर आर-पार की लड़ाई की जाएगी । राम कंडवाल ने कहा कि 2 महीने से ज्यादा समय हो चुका है पुलिस भर्ती के अधियाचन को आयोग में पहुंचे हुए लेकिन अब तक अधियाचन का संज्ञान नहीं लिया गया है, बेरोजगारों की मांग है कि उम्र सीमा में बढ़ोतरी के साथ ही कल शाम ही विज्ञप्ति आयोग जारी कर दें, इसके साथ ही सहायक लेखाकार का पेपर रद्द कराने को लेकर भी बेरोजगार परेशान हैं और पीआरडी वाले भी इस कूच में शामिल होंगे। अलग अलग भर्ती से परेशान छात्र भी अपने अपने बैनर तले इस कूच में भाग लेंगे।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे। 

यह भी पढ़े: https://CM पुष्कर सिंह धामी ने किया 11710.50 लाख रूपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास