पर्यटकों की सहूलियत एवं टोल बैरियर पर जाम की समस्या से निजात दिलाने को डीएम सविन बंसल के निर्देश पर बैरियर पर लगाई जाएंगी पीओएस मशीन

मॉल रोड मसूरी में बैरियर के लिए 6  पीओएस मशीन के लिए कार्यादेश जारी
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने मसूरी में भ्रमण के दौरान मॉल रोड बैरियर पर पर्यटकों कि सुविधा एवं जाम की स्थिति से निपटने के लिए हाथ से पर्ची काटने के बजाय पीओएस मशीन लगाने के निर्देश नगर पालिका मसूरी को दिए थे, जिसके अनुपालन में टोल बैरियर के लिए 6 पीओएस मशीन  के लिए भी कार्यादेश  जारी कर दिए हैं।