देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ट्विटर (Twitter) अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। रावत के मुताबिक, उन्होंने मैं भी राहुल हूं मुहिम को लेकर एक दलित परिवार का जिक्र करते हुए ट्वीट किया था। ट्विटर इंडिया ने मेरा अकाउंट ब्लाक कर दिया। रावत ने इसे लोकतंत्र में उन्हें चुप कराने की कोशिश करार दिया।
उन्होंने कहा कि यह उनके मूल अधिकार पर कुठाराघात है और इसके विरोध में वह 14 अगस्त को उपवास करेंगे। बता दें कि एक दिन पहले ट्विटर (Twitter) ने कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का भी ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया है। तीन दिन बाद 15 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस आ रहा है। 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। लेकिन यहां हमारा अधिकार छीना जा रहा है। अभिव्यक्ति की आजादी क्यों छीनी जा रही है? पत्रकार बंधुओं को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वो हमारे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं। क्या भाजपा, राहुल के ट्रेंड होते हुए ट्वीट से इतना डर गई। मैं 14 तारीख को उपवास के जरिये इस पीड़ा व दर्द को सामने लाऊंगा।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: CM पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में राज्य के सांसदो से की मुलाकात