Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तराखंडपूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग कार्यक्रम मे शिरकत करने पहुंचे दून

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग कार्यक्रम मे शिरकत करने पहुंचे दून

देहरादून: एक कार्यक्रम में शिरकत करने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग सोमवार को देहरादून पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की हार के कारणों पर विचार रखे। सहवाग ने भारतीय टीम की हार को लेकर कहा कि विश्व टेस्ट चैपियनशिप में आर अश्विन को न खिलाना बड़ी भूल थी। अश्विन विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी में भी सक्षम हैं। आस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन को टीम में शामिल किया और उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच में जल्दबाजी की। 30-35 रनों पर बल्लेबाजों ने विकेट गवां दिए।

वीरेंद्र सहवाग ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनने के निर्णय को सही बताया। कहा कि उस वक्त मौसम के मिजाज को देखते हुए रोहित शर्मा ने यह निर्णय लिया था। बल्लेबाजी पर सहवाग ने कहा कि शुभमन गिल का फेल होना चिंता का विषय नहीं है। हर मैच में रन बनाने की उम्मीद करना बेइमानी है। शुभमन अनुभव के साथ और बेहतर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी में गर्मी बनी जानलेवा, Heat Stroke से 24 घंटे में 53 लोगों की मौत

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular