देहरादून: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर हरिद्वार महाकुंभ से नेपाल लौटते ही नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह और उनकी पत्नी कोमल शाह काठमांडू एयरपोर्ट पर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव निकले , कुंभ आने के बाद बीजेपी आरएसएस चीफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के दो मुख्यमंत्री कोरोनावायरस इकरार हो चुके हैं बता दे नेपाल की मीडिया में पूर्व नरेश और उनकी पत्नी के कुंभ में स्नान और उनकी संतो आचार्य से मुलाकात को प्रमुखता से जगह दी गई यह भी बताया गया कि कुंभ में आने और स्नान करने तोता संतो आचार्य अखाड़ों में जाने से भारत के भी कई दिग्गज कोरोनावायरस चुके हैं
रखने वाले और दक्षिण काली मंदिर के महामंडलेश्वर कैलाश आनंद गिरी महाराज तथा पतंजलि योगपीठ के बाबा रामदेव आचार्य बालकृष्ण समेत कई संतों से पूर्व नरेश ने मुलाकात की थी और 3 दिन हरिद्वार में रहे इस दौरान कई लोगों से उन्होंने मुलाकात भी की 12 अप्रैल को उन्होंने शाही स्नान भी किया संतोष साधुओं सन्यास योग उन्होंने संबोधित भी किया उनके साथ जमीन पर बैठकर हम लोगों की तरह भोजन भी किया साफ हो गया है कि हरिद्वार कुंभ में सुपर स्प्रेडर काम कर रहा था
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।