देहरादून: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट सोमवार को देहरादून शहर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में डोर-टू-डोर प्रचार (Assembly Election 2022) करते नज़र आये । इसके अलावा पायलट भाजपा सरकार में महंगाई पर भी एक पत्रिका का विमोचन किया। चुनाव के दौर में लगातार विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो रहे है।
उत्तराखंड दौरे पर आज देहरादून के पलटन बाजार में डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
उत्तराखंड की उन्नति एवं खुशहाली के लिए हाथ के निशान पर बटन दबाएं,
कांग्रेस को विजयी बनाएं।@INCUttarakhand pic.twitter.com/z6LHYKs2bG— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 31, 2022
ऐसे में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो कहते थे हम मंहगाई कम करेंगे लेकिन वो ऐसा नही कर रहे है। उन्होंने कहा आज देश मे ना केवल गैस महंगी है इसके अलावा पेट्रोल डीजल के दाम भी आसमा पर हैं हम सब जानते हैं । मीडिया से बाद करने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट देहरादून (Assembly Election 2022) के पलटन बाजार में डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
यह भी पढ़े: http://Uttar Pradesh Election 2022: पीएम मोदी आज वर्चुअल ‘जन चौपाल’ रैली को करेंगे संबोधित