हरिद्वार: पतंजलि की वेबसाइट और फोन नंबरों के जरिये आमजन से उपचार के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पतंजलि के स्टाफ पर संदेह जताते हुए सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है| दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट कृपाल बाग कनखल से जुड़े रमन पंवार ने पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि प्रदीप चंद्र भट्ट पतंजलि योगग्राम में कॉल सेंटर का कार्य देखते हैं। प्रदीप के पास बुकिंग आदि के नाम से ठगी की तमाम शिकायतें आती हैं|
उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति पतंजलि पर विश्वास करने वाले व्यक्तियों के साथ उपचार आदि के नाम पर ठगी कर रहे हैं। उन्होंने स्टाफ के लोगों पर शक जताते हुए कहा कि योग ग्राम की आधिकारिक वेबसाइट से धोखाधड़ी से जानकारी निकालकर और आधिकारिक मोबाइल नंबरों का दुरुपयोग कर इलाज के नाम पर संबंधित व्यक्तियों को अपने जाल में फंसाकर ठगी कर रहे हैं। इंस्पेक्टर सिडकुल रमेश सिंह तनवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े: भाजपा ने कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी को विरोध की राजनीति करार दिया