केदारनाथ में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार तेज हो चला है। मतदान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसी के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के कार्यकर्ता जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। राज्य के सबसे युवा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पर बड़ा दारोमदार है। ऐसे में उन्होंने भी सोमवार को डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया।
जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा केदारनाथ क्षेत्र के अंतर्गत नारायण कोटी, ऊखीमठ में डोर टू डोर जनसंपर्क करने गए तो लोगों के मध्य उनका क्रेज देखने लायक था। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में ऊखीमठ के फाटा गांव में भी लोगों से मुलाकात कर वोट की अपील की।
इसके अलावा उन्होंने जामू गांव, बड़ासू गांव में आम जनमानस के साथ भेंट वार्ता की तथा फाटा बाजार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग कर कार्यकर्ताओं से भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान सौरभ बहुगुणा सभी लोगों से आत्मीय वार्ता करते दिखे।
इसमें कोई दोराय नहीं कि क्षेत्र में बीजेपी का बोलबाला है। केदारनाथ में जिस प्रकार का कायाकल्प भाजपा की डबल इंजन सरकार में संभव हुआ, उसे आधार मानकर मतदाता बीजेपी को जिताने के लिए आतुर हैं। कहा जा रहा है कि यह सीट एक बार फिर भाजपा के पास आने वाली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी केदारनाथ क्षेत्र से खास लगाव माना जाता है। ऐसे में भाजपा अगर एकतरफा जीत भी हासिल करती है, तो यह कोई अचंभे वाली बात नहीं होगी। गौरतलब है कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है।